पुरुष अधिक आत्महत्या के प्रयास करते हैं, मरती हैं महिलाएं: रिपोर्ट

नई दिल्ली : लांसेट पब्लिक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित ग्लोब बर्डन ऑफ डिसीज स्टडी 1990-2016 के रिपोर्ट के मुताबिक पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा आत्महत्या के प्रयास करते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में मौत अधिकतर महिलाओं की होती है। पुरुष अक्सर बच जाते हैं और महिलाओं की मौत हो जाती है।

वर्ष 2016 में आत्महत्या की वजह से 37 प्रतिशत महिलाओं की मौत हो गई और पुरुषों में यह 24 प्रतिशत पाया गया। स्टडी के मुताबिक आत्महत्या के 63 प्रतिशत मामले भारत में सामने आये है। इनमें आत्महत्या करने वाले लोग 15-39 आयु वर्ग के थे। 1990 और 2016 के बीच आत्महत्या से होने वाली मौतों में 40 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। 2016 में 2,30,314 मौतें हुई।

भारत में असमान रूप से आत्महत्या के अधिक मामले एक जन स्वास्थ्य संकट है। कर्नाटक,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में पुरूषों तथा महिलाओं के बीच आत्महत्या की दर ऊंची रही थी।  केरल और छत्तीसगढ़ में भी आत्महत्या की प्रवृति देखी गई है,यहां पुरुषों के बीच आत्महत्या से होने वाली मृत्युदर अधिक रही थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गर्मी के तीखे तेवर : आसमान से बरस रहे ‘आग के गोले’

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सूरज निकलते ही धरती पर आग के गोले बरसने लगते है। आगे पढ़ें »

WB कोयला तस्करी मामलाः ED ने 8 जून को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा को किया तलब

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा बनर्जी और दो बच्चे को सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक आगे पढ़ें »

ऊपर