
नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में शुक्रवार सुबह साकेत अदालत के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पेट और एक हाथ में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अभियुक्त फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए टीम बनाई गई है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई। उपायुक्त ने कहा, ‘एम राधा को दो गोलियां लगी हैं। एक गोली उसके पेट और एक गोली हाथ में लगी है। राधा को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’ उपायुक्त ने कहा, ‘अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। उसने पीड़िता (महिला) और वकील राजेंद्र झा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कराया था।’ पुलिस ने बताया कि इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी थी। एक सूत्र ने बताया कि अभियुक्त एक वकील है, जिसे साकेत कोर्ट की बार एसोसिएशन ने पहले निलंबित कर दिया था। उसने बताया कि अभियुक्त ने महिला को कथित रूप से 25 लाख रुपये ब्याज पर उधार दिए थे और वह उसका भुगतान नहीं कर रही थी। उपायुक्त ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अभियुक्त ने चार-पांच गोलियां चलाईं और इसके बाद वह भोजनालय के पीछे के दरवाजे से भाग गया।