सुंदर दिखने की चाह में लड़कियां ले रही हैं सर्जरी का सहारा

नई दिल्ली : युवा लड़कियों में आजकल लुक्स को लेकर इतना क्रेज है कि वे सर्जिकल प्रक्रियाओं से भी गुजरने को तैयार हैं। इनदिनों लड़कियां मनचाहा शक्ल सूरत पाने के लिए ब्यूटी क्लीनिक पर पैसे जुटा रही हैं। प्राइव क्लिनिक गुरुग्राम के एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अमित भसीन बताते हैं कि इससे पहले कॉस्मेटिक सर्जरी फिल्म इंडस्ट्री, मशहूर हस्तियों और संपन्न वर्ग के लोगों के साथ एक समय के लिए जुड़ा था, लेकिन वर्तमान में यह सर्जरी मध्यम वर्ग और स्कूल कॉलेज जाने वाले युवाओं बीच भी लोकप्रिय हो रही है, इनके बीच इन दिनों काफी मांग है।

उन्होंने कहा कि इन दिनों शेपअप बॉडी और स्मार्ट दिखना महत्वपूर्ण हो गया है। इसके लिए हम किशोरों में सुधारात्मक सर्जरी के प्रति रुझान की प्रवृत्ति देख रहे हैं। नाक को ठीक करने से लेकर लीपोसक्शन तक, लेजर हेअर रिमूवल से लेकर जबड़ों को ठीक करने तक, केमिकल पील से फोटो फेशियल तक, दाग-धब्बों को हटाने से लेकर त्वचा को निखारने तक के लिए कोई भी दर्द सहने को तैयार हैं।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी ने अपनी नाक को शेपअप किया तो वही काजोल और श्री देवी ने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट लिया। कॉस्मेटिक सर्जरी और ट्रीटमेंट एक तरह का ट्रेंड बन गया है, जिसको सभी आजमा रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर