
खड़गपुरः बच्चों की देखरेख में लापरवाही बरतने का अंजाम कितना घातक हो सकता है। इसका एक उदाहरण शनिवार को भी सामने आया। अभिभावकों की लापरवाही के कारण पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत पिंगला में खेलती एक बच्ची की रजाई में दम घुटने से मृत्यु हो जाने की घटना सामने आई है। बच्ची का नाम दीप्ति जाना है। घटना पिंगला थाना अंतर्गत 9 नंबर अंचल के उत्तरबाड़ गांव में घटित हुई है। जिससे पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार को दोपहर उक्त बच्ची को घर के आंगन में एक रजाई में लेटा कर उसकी मां काम में व्यस्त हो गई थी। बच्ची रजाई में खेल रही थी, लेकिन खेलने के दौरान ही वह बच्ची कब रजाई के बीच फंस गई, यह किसी को पता नहीं चला। रजाई में फंस जाने से दम घुटने के कारण थोड़ी ही देर में वह बच्ची अचेत हो गई। रजाई के बीच बेहोशी की अवस्था में उक्त बच्ची को देखने पर परिजनों ने तत्काल उसे चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पिंगला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बच्ची की इस दर्दनाक मौत से जहां परिजन शोकाकुल हो उठे हैं। वहीं इस घटना से पूरे गांव के लोग भी स्तब्ध हो उठे हैं, तथा पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मालुम हो कि कुछ माह पहले घाटाल नगरपालिका के वार्ड 6 में भी अभिभावकों की लापरवाही के कारण ऐसी ही एक घटना घटित हुई थी। जब माता पिता सो रहे थे तथा उसी दौरान घर में खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर 4 वर्षीय एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी।