
कोलकाता : दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पिछले महीने जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी में देरी के लिए पश्चिम बंगाल के अपने समकक्षों को दोषी ठहराया है और कहा है कि राज्य में छिपे छह मुख्य आरोपी इस वजह से गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहे हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक झड़पों के बाद छह पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भाग गए थे । उनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन बंगाल पुलिस से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहे हैं।
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने छह लोगों की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा, “उनके ठिकाने को डिजिटल माध्यमों से ट्रैक किया गया है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।” हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।