किफायती और पेनलेस है लेजर हेयर रिमूवल

नई दिल्ली : आज की भागती दौड़ती जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि लोग हर दूसरे सप्ताह अपनी त्वचा को साफ रखने के लिए वैक्स कराएं। ऐसे में हेयर रिमूवल के झंझटों से बचने के लिए एक मात्र उपाय लेजर हेयर रिमूवल तकनीक को अपनाना है। वे दिन गए जब लेजर हेयर रिमूवल को काफी महंगी प्रक्रिया माना जाता था। पहले मार्केट में काफी कम लोग थे जो यह सर्विस काफी कॉस्टली प्रोवाइड कराते थे।

जाहिर है कि यह आज भी एक्सपेंसिव डील है, लेकिन अगर आप इससे जुड़े सभी फैक्टर्स पर विचार करेंगे तब आपको एहसास होगा कि बालों को हटाने के लिए लेजर वैक्सिंग के अपेक्षा सस्ता है। मान लीजिए आपने अपने हाथों के बाल हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट तकनीक चुनते हैं और इसके लिए आप 20,000 रुपये के आस-पास खर्च करते हैं। यह स्थाई रूप से और बिना दर्द के आपके अनचाहे बालों से हटाता है। इसके लिए 5 से 7 सीटिंग आवश्यक होता है। लेकिन जब आप अपने हाथों के बालों को रिमूव कराने के लिए वैक्स कराते हैं तो मान लीजिए एक सीटिंग के आपके लगभग 1000 रुपये खर्च होते हैं। दोनों की तुलना करें तो निश्चित तौर पर आपको लेजर ट्रीटमेंट महंगा लग सकता है।

हालांकि, इसके साथ सबसे बड़ा सच है यह है कि आपको 1000 हर दूसरे सप्ताह या तीसरे सप्ताह में वैक्सिंग के लिए खर्च करना पड़ता है, यानि आप लगभग 15,000 रुपये प्रति वर्ष वैक्स पर खर्च करते है। 15,000 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से आने वाले वर्षों में वैक्स पर खर्च होने वाली राशि को मल्टीप्लाई करें तो आपको लगेगा कि निश्चय तौर पर आप एक बड़ी राशि वैक्स पर खर्च करते हैं। आप अपनी मेहनत से कमाए गए पैसे का एक बड़ा हिस्सा सलोन में जाकर वैक्सिंग पर खर्च करते हैं।

सलोन जाकर की परेशानी और दर्द सहकर वैक्सिंग कराते हैं। यही नहीं आप अपना कीमती समय भी बार- बार सलोन जाने में बर्बाद करते हैं, जो समय आप किसी प्रोडक्टिव वर्क में लगा सकते हैं। अतः यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग की तुलना में लेजर हेयर रिमूवल अधिक किफायती है। इसमें एक चीज और जोड़ना जरूरी है कि शर्मनाक और अनचाहे हेयर ग्रोथ से भी इसके जरिए निजात पा सकते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ने जा रही है। दिसंबर महीने तक आगे पढ़ें »

Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए आगे पढ़ें »

ऊपर