
ऐसे हो कपड़ें
ब्राइट और बोल्ड कलर मानसून के लिए परफेक्ट चॉइस है। आप नियॉन कलर भी पहन सकतीं है।
बारिश में हेवी मेकअप अवॉइड करें। नेचुरली ब्यूटीफुल लगें। ब्राइट मेकअप करें। ब्राइट रंग की लिपस्टिक या रंगीन आईलाइनर लगाएं। मानसून कलर्स को ट्राई करें। नए-नए कलर ट्राई करें और अपने आप को नया लुक दें।
ऐक्सेसरीज़ आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाती हैं। इस मौसम में हाई हील्स और स्टलेटोज़ को पहनना अवॉइड करें। इनकी जगह ट्रेंडी फ्लिप फ्लॉप, सैंडल पहनें ।
हेयरस्टाइल
मानसून मेंं बाल काफी टूटते झड़ते हैं। इस मौसम में बालों मेंं हेल्दी स्टाइल रखना चाहिए। बाल तथा स्काल्प को साफ-सुथरा और सूखा रखें। बालों मेंं इस मौसम कुछ खास स्टाइल बनाएं –
हाई पोनीटेल
इस मौसम मेंं घर से निकलते वक्त आप हाई या लो पोनीटेल बांध लें। यह आराम से मैनेज हो जाती है और उधर उधर फैलती भी नहीं। चाहें तो पोनीटेल बांध कर सामने से कोई स्टाइल बना लें।
साइड पोनी
यह हेयरस्टाइल काफी ट्रेंडी है और आसान भी है. साइड पोनीटेल बांध कर आपको एक नया लुक मिल सकता है। इसको बनाने में भी बिल्कुल समय नहीं लगता। इसको बिल्कुल ढीला बांधे, जिससे साइड में आपके बाल लंबे दिखेगे।
जूड़ा
यह हेयरस्टाइल काफी क्लासी लुक देती है। इसको गर्मियों तथा मौनसून सीजन में बनाया जा सकता है। पीछे से जुड़ा बना कर फ्ंट से अाप कोई स्टाइल बना सकती हैं।
वेव लुक
अपने बालों को वेवी लुक दीजिये। अगर यह बारिश में गीले भी हो जाएं तो भी खूबसूरत लगेगे। इसको अगर बांधना हो तो आप केवल एक पोनी बना लीजिये।
स्लीक बैक पोनीटेल
बॉलीवुड अभिनेत्रियां वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्लीक बैक पोनीटेल स्टाइल में अक्सर दिखती हैं। इस लुक के लिए स्ट्रेट हेयर बेस्ट होते हैं। हेयर स्ट्रेटनर से बालों को स्ट्रेट करें। जेल लगाएं। बालों को बैक कॉम्बिंग करें और टाइट पोनीटेल बनाएं। रबर बैंड से बांधें। अब पोनीटेल से ही पतला सेक्शन लेकर जेल लगाएं और रबर बैंड पर इसे रैप करें, ताकि वो छिप जाएं।