
नई दिल्ली : अाजकल लड़कियां ट्रेंडी लुक चाहती हैं। इन दिनों इंटरनेशनल लुक इंडिया में बहुत फॉलो किया जा रहा है। इंडियन फंक्शन हो, शादी, बर्थ -डे हर मौके पर गर्ल्स गाऊन, क्लीवेज ड्रेसेज, शार्ट ड्रेसेज पहनती हैं। इंडिया में भी क्लबिंग, पब, नाईट आउट वगैरह का चलन तेजी से बढ़ा है। इसके लिए सभी को हेयर स्टाइल और मेकअप करना है, लेकिन इसमें नेचुरल और ट्रेंडी भी लगना है। इसके लिए लोगों को इंटरनेशनल लुक चाहिए।
इंडियन स्किन टोन के लिए अाई मेकअप और स्किन मेकअप, वीकली नाईट आउट, सेलिब्रिटी मूवमेंट, कॉकटेल पार्टी, रेड कारपेट पर वाक करना है या फिर अपनी बर्थ-डे पार्टी हो तो उसके लिए कैसे तैयार होना है। उसके लिए एक क्लासी और ट्रेंडी लुक देने की जरूरत होती है। इसमें अाई मेकअप में ग्लिटर नही होता। अांखों की राइट एरियाज को काफी हाई लाइट किया जाता है। ब्लशर सॉफ्ट होता है और इसमें कंटूरिंग बहुत जरुरी होता है। इससे स्किन बहुत साफ और काफी ग्लोइंग नजर अाती है।
अाई मेकअप में अाई लैसेज अाजकल बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करते हैं । मस्कारा भी अांखों की खूबसूरती के लिए यूज कर सकते हैं जैसे अापको अच्छा लगे। इस तरह का मेकअप करें, जिससे अापके फीचर्स हाइलाइट हो और अापको इंटरनेशनल लुक दे। अाप ब्यूटीफुल लगो और अापका मेकअप ओवर भी ना लगे और स्किन हेल्दी और ब्यूटीफुल लुक दे। कुल मिलाकर अापका मेकअप ट्रेंडी ,नेचुरल और ग्लैमरस लगे।
अाजकल हर लड़की को मॉडल लुक चाहिए। अाजकल हर लड़की किसी ना किसी इंटरनेशन फ़िल्मस्टार, इंटरनेशनल मॉडल या सेलिब्रिटी को फॉलो कर रही है। पहले लोग बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर्स को ज्यादा देखते थे। अब ग्लोबलाइजेशनके इस दौर में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्में समान रूप से देखी जाती हैं। अाज कल लोग देखते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में सिंगर्स, मॉडल्स, एक्टर्स, बड़े बड़े सोशलाइट क्या पहन रहे हैं? उनका मेकअप कैसा होता है? जब वे रेड कारपेट पर वाक करते हैं तो कैसा लुक रखते हैं। अाजकल की जेनरेशन इस ट्रेंड को बहुत अच्छे बहुत अच्छे से फॉलो कर रही है।