हावड़ा : लिलुआ स्टेशन रोड व अन्य इलाकों में कूड़े-कचरे का अंबार लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। बताया जाता है कि सोमवार को स्टेशन रोड पर बाली नगरपालिका की ओर से गंदगी फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान वाला बोर्ड लगाया गया है। बता दें कि स्टेशन रोड के पास जहां कूड़े-कचरे का अंबार सालों भर लगा रहता था वहीं लिलुआ स्टेशन रोड होने के कारण वहां वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, जिससे वहां जाम की स्थित पैदा हो जाती है। दरअसल यह असर सन्मार्ग की खबर का है। स्टेशन रोड पर कूड़े-कचरे की जानकारी सन्मार्ग को हुई थी। इसके बाद ससन्मार्ग की टीम वहां पहुंची थी। इसके बाद सन्मार्ग ने गत 22 नवम्बर को ‘लिलुआ : जहां सड़क नहीं कचरे के ऊपर से गुजरते हैं लोग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। हालांकि इस खबर का असर सोमवार को लिलुआ स्टेशन रोड पर देखा गया। जहां पहले लोगों को इन इलाकों से सड़क नहीं कचरे के ऊपर से गुजरने को मजबूर होना पड़ता था। वहां रहने वाले लोगों काे खासकर बारिश के दिनों में नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता था, वहां अब कूड़ा-कचरा फेंकनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का बोर्ड लगा दिया गया है। बताते चलें कि सफाई होने ओर नोटिस लगाने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।
सन्मार्ग की खबर का असर : लिलुआ स्टेशन रोड पर कचरा फेंकनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Visited 10 times, 1 visit(s) today