वर्कआउट से पहले खाएं ये 5 फूड, रहेंगे और भी फिट

नई दिल्ली : सही खानपान को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है, हर साल 1 सितंबर से 7 सितंबर तक नेशनल न्यूट्रिशन वीक मनाया जाता है, जिसका उदेश्य अच्छी सेहत के लिए सही खान-पान के बारे में लोगों को जागरुक करना है। वर्काउट से पहले सही खान पान के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है। खासतौर पर एक्सरसाइज से पहले पोषक तत्वों वाली चीजें खानी चाहिए, जिससे आपको वर्कआउट के लिए ताकत मिले और सेहत भी अच्छी हों।

5 ऐसे पोषक तत्व जो आप आप एक्सरसाइज से पहले ले सकते हैं:

केला: केला पौटेशियम युक्त होता है जो आपके मांसपेशियों की क्रिया के लिए जरूरी होता है। यह आपके शरीर को वर्कआउट के लिए जरूरी कार्बोहाइड्रेट भी देता है।
आम: यह एनर्जी लेवल बढ़ा देता है। इसमें विटामिन मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
ओटमील और ब्लूबैरिज: इन दोनों को साथ लेने से बॉडी को प्रोटीन मिलता है जो वर्कआउट के दौरान आपकी मांसपेशियों को सपोर्ट करता है।
लो फैट चीज विथ एप्रीकॉट: इसमें दूध का प्रोटीन और छाछ प्रोटीन प्रोटीन होता है। दूध का प्रोटीन जहां एक ओर पचने में समय लगाता है, वहीं शरीर को लंबे समय के लिए ऊर्जा देता है। इसके अलावा एप्रीकॉट विटामिन का अच्छा सोर्स हैं और दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद है।
अंडे और एवोकेडो: प्रोटीन के लिए आप अंडे खा सकते हैं, वर्कआउट के लिए आपको पूरी ऊर्जा भी मिलेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Abhishek Banerjee के काफिले पर हमले के आरोप में भाजपा कर्मी गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों की संख्या में हुयी 10, कई अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिले में नवज्वार यात्रा के समय अभिषेक बनर्जी के काफिले आगे पढ़ें »

फिल्म में लीड रोल देने के नाम पर इस निर्देशक ने की ठगी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : फिल्म में मुख्य भूमिका दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में जादवपुर थाना आगे पढ़ें »

ऊपर