
जगह मिली तो वार्ड वाइज तैयार होंगे कम्युनिटी हॉल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल के घोषणापत्र में कोलकाता के अहम हिस्से बड़ाबाजार को लेकर भी खास फोकस किया गया है। बड़ाबाजार वह इलाका है जहां बारिश के दौरान जल-जमाव की समस्या आम बात है। कोलकाता नगर निगम की ओर से इसके इंतजाम भी किए गए हैं मगर पुराना कोलकाता होने के कारण तकनीकी रूप में यहां ज्यादा उपाय कारगर नहीं हो पाया है। आगामी पांच सालों में कोलकाता के बड़ाबाजार को यह समस्या न झेलनी पड़े उसके लिए खास विजन तैयार किया गया है। सुब्रत बख्शी ने बताया कि जोड़ाबागान में पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। यहां के साथ टॉलीगंज व जयहिंद में भी इसी तरह पंपिंग स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा तथा पुराने पंपिंग स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा।
कम्युनिटी हॉल बनाने पर जोर
कोलकाता में ज्यादा से ज्यादा कम्युनिटी हॉल बनाने की योजना इस बार तृणमूल ने अपने घोषणापत्र में की है। इसे लेकर सुब्रत बख्शी ने कहा कि अगर जगह मिलती है तो हर वार्ड में एक कम्युनिटी हॉल तैयार होगा। मालूम हो कि कोलकाता के 144 वार्डों में फिलहाल 72 कम्युनिटी हॉल हैं। सरकार के पास कम्युनिटी हॉल नहीं बनाने के पीछे जगह की कमी सबसे बड़ी समस्या है, उदाहरण के तौर पर कोलकाता में बड़ाबाजार व डलहौसी ऐसे इलाके हैं जहां जगह ही नहीं है कि कम्युनिटी हॉल बनाया जा सके।