18,500 करोड़ रुपये जुटाने को 11 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ | Sanmarg

18,500 करोड़ रुपये जुटाने को 11 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ

नयी दिल्लीः आईपीओ बाजार में इस सप्ताह हलचल मच सकती है। विशाल मेगा मार्ट, टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स जैसी 11 कंपनियां अपने आरंभिक शेयर बिक्री (आईपीओ) के लिए तैयार हैं, जिनका सामूहिक लक्ष्य लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना है। इस दौरान पेश किए जाने वाले मुख्य बोर्ड के अन्य आईपीओ में इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीटूट (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं। पांच मेनबोर्ड आईपीओ के साथ, छह सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (एसएमई) अगले सप्ताह अपने पहले सार्वजनिक निर्गम जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। इनका लक्ष्य सामूहिक रूप से 150 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का है। ये आईपीओ विभिन्न क्षेत्रों और सौदा आकार में होंगे और इनमें नए निर्गम और बिक्री के लिए प्रस्ताव शामिल होंगे।

क्या है तुलनात्मक स्थितिः साल 2024 में अब तक हुंदै मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सहित 78 मुख्य बोर्ड की कंपनियों ने मुख्य बोर्ड के माध्यम से सामूहिक रूप से लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2023 में इस मार्ग से 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है।

क्या है मकसदः कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराने, विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने, कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राथमिक बाजार का इस्तेमाल कर रही हैं।

Visited 27 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर