राज्य में अगले हफ्ते कालबैसाखी की संभावना, किन जिलों पर पड़ेगा असर?

कोलकाता: जिले में गर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कालबैसाखी आने का अनुमान जताया है। बंगाल में अगले हफ्ते तूफानी बारिश हो सकती है। कोलकाता सहित मुख्य रूप से गंगा के दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश हो सकती हैं। सोमवार से उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। कोलकाता में रविवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री रहा। वायु में जलवाष्प की मात्रा 37-80 प्रतिशत होती है। ऐसे में जलवाष्प कम होने के कारण सूखापन था। पश्चिम बंगाल के ऊपर इस समय एक गहरी ट्रफ मंडरा रही है। दक्षिण बंगाल में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते दक्षिण बंगाल में एक और तूफान आ सकता है। इसके चलते कालबैसाखी पड़ने की संभावना है। बंगाल में मार्च के मध्य में कालबैसाखी देखी जा सकती है। बारिश मुख्य रूप से कोलकाता सहित गंगा के दक्षिण बंगाल के जिलों में होगी।

किन जिलों पर पड़ेगा असर?
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च बुधवार से मौसम बदलेगा। तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। 16 और 17 मार्च को, दक्षिण बंगाल के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस बीच, सोमवार से उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में फिर से हल्की बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग में 13 और 14 मार्च को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बुधवार 15 मार्च से पांच जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में गरज के साथ बारिश की संभावना है। गौरतलब हो कि कोलकाता में शुक्रवार को ही हल्की आंधी चली थी। वहीं आसनसोल में झमाझम बारिश हुई।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर