
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद एनआईए ने दर्ज की एफआईआर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इकबालपुर हिंसा की जांच अब एनआईए करेगी। मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद एनआईए ने इकबालपुर हिंसा की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की। कोलकाता पुलिस की ओर से दर्ज 5 एफआईआर में से एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर की जांच एनआईए करेगी। इसे लेकर दिल्ली में एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है। उक्त एफआईआर की कॉपी कोलकाता स्थित एनआईए कार्यालय में बुधवार को भेजी जाएगी। इसके बाद उसे कोलकाता के विशेष एनआईए कोर्ट में जमा किया जाएगा।