रुपनारायणपुर गांव में महिलाओं का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा कदम

गांव में पोस्टर लगाकर अवैध शराब कारोबार बंद करने और सख्त कार्रवाई की चेतावनी
रुपनारायणपुर गांव में महिलाओं का अवैध शराब के खिलाफ बड़ा कदम
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर गांव में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने अब विद्रोह का बिगुल बजा दिया है। लंबे समय से गांव में अवैध शराब के धंधे से उत्पन्न समस्याओं से त्रस्त महिलाएं अब चुप्पी तोड़ते हुए पूरे गांव में पोस्टर लगाकर इस अवैध गतिविधि को बंद करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने साफ कहा है कि अगर गांव में अवैध शराब की बिक्री दोबारा शुरू हुई तो वे सख्त कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।

गांव की महिलाओं का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से कुछ लोगों द्वारा रुपनारायणपुर गांव में अवैध शराब का धंधा चलाया जा रहा है। इस कारण अधिकांश पुरुष शराब की लत में इस कदर डूब गए हैं कि अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब पर खर्च कर देते हैं, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। महिलाओं को घर चलाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शराब की लत के कारण न केवल परिवार टूट रहे हैं, बल्कि गांव में अपराध और हिंसा की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है।

स्थानीय महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को होने के बावजूद भी अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके कारण अवैध शराब के कारोबारी बेखौफ होकर अपना धंधा लगातार चला रहे हैं, जिससे गांव में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

महिलाओं ने स्पष्ट किया कि अब उन्होंने इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने पूरे गांव में बड़े पैमाने पर पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में साफ शब्दों में लिखा गया है कि गांव में अवैध शराब की बिक्री दोबारा शुरू होने पर वे खुद सक्रिय होकर सख्त कदम उठाएंगी।

महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल अवैध शराब बंद कराना है, बल्कि अपने गांव को अपराध मुक्त और खुशहाल बनाना भी है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से भी इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की है ताकि उनके परिवार सुरक्षित और समृद्ध बन सकें।

इस संघर्ष ने पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है, और ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन भी इस मुद्दे पर ध्यान देगा और अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगा। महिलाओं की यह पहल अन्य ग्रामीण इलाकों के लिए भी प्रेरणा बनी है, जहां अवैध शराब का धंधा गंभीर समस्या बना हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in