प्रचंड जीत पर नीतीश कुमार ने किनका-किनका आभार जताया

नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव में जीत पर राज्य के सभी मतदाताओं को नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद कहा
प्रचंड जीत पर नीतीश कुमार ने किनका-किनका आभार जताया
Published on

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को मिली प्रचंड पर बिहार की जनता के प्रति आभार जताया है। उन्होंने शाम छह बजे के करीब एक्स पर ट्वीट कर कहा बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

नीतीश ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

उन्होंने आगे लिखा- एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in