Weird! महिला ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट के लिए रखा अंतिम संस्कार वाला थीम

नई दिल्ली : यूएस की एक महिला ने Funeral की थीम पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है। सोशल मीडिया पर उसके इस हरकत को यूजर अपने हिसाब से देख रहे हैं। कोई इसे गलत बता रहा है तो किसी को ऐसा करना ठीक लग रहा है। आज की स्टोरी में इस पूरे मामले के बारे में आपको हम बताने वाले हैं। अमेरिका के केंटुकी शहर की 23 वर्षीय गर्भवती मां चेरिडन लॉग्सडन ने हाल ही में कराए अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। शूट का विषय फ्यूनरल था।

काले गाउन और घूंघट पहने हुए लॉग्सडन ने फेसबुक पर अनोखी तस्वीरें शेयर की है और उन्हें मजाकिया अंदाज में कैप्शन दिया, “बच्चों से मुक्त होने के लिए आरआईपी!” उसने आगे लिखा कि मजाक को छोड़ दिया जाए तो वह मां बनने को लेकर काफी खुश हैफोटोग्राफर मलिक ट्रिग द्वारा खींची गई तस्वीरें, लॉग्सडन को अपने सोनोग्राम को पकड़े हुए काल्पनिक आंसू पोंछते हुए दिखाती हैं। गंभीर विषय के बावजूद, लॉग्सडन ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि वह मां बनने को लेकर वास्तव में रोमांचित है। उनकी पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिस पर 14,000 से अधिक लाइक्स और कई सारे कमेंट्स आए। जहां कुछ यूजर्स इस असामान्य फोटोशूट से खुश हुए, वहीं कई अन्य ने उन्हें बधाई दी और मातृत्व की उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, लॉग्सडन जल्द ही केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक होने वाली है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर