

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
खड़दह : खड़दह थाना क्षेत्र के आगरपाड़ा में स्थित एनएस रोड, पूनम टॉवर अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई। यहाँ एक किराए के कमरे में रहने वाले बिहार निवासी छात्र गुलशन कुमार (20 वर्ष) का शव उसके कमरे के पंखे से फंदे से झूलता हुआ पाया गया। यह खबर मिलते ही पूरे अपार्टमेंट और शैक्षणिक समुदाय में सनसनी फैल गई।
गुलशन कुमार आगरपाड़ा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्नोलॉजी का छात्र था। वह पिछले लगभग तीन महीनों से यह फ्लैट किराए पर लेकर अपने दो अन्य साथी छात्रों के साथ रह रहा था।
सुबह मिली फंदे से लटकी लाश
हादसे की सूचना तुरंत खड़दह थाने को दी गई। खबर मिलते ही खड़दह थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जाँच-पड़ताल शुरू कर दी। प्राथमिक पूछताछ के लिए पुलिस ने गुलशन के साथ रहने वाले दोनों साथी छात्रों को थाने में बुलाया है।
पुलिस को दिए गए शुरुआती बयान में, दोनों छात्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वे सोकर उठे, तो उन्होंने गुलशन को पंखे से फंदे से झूलता पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को सूचित किया।
मानसिक तनाव की आशंका, जाँच के कई बिंदु
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना की जानकारी गुलशन कुमार के बिहार स्थित परिवार वालों को भी दे दी है।
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि गुलशन ने किसी तरह के मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसा चरम कदम उठाया होगा। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जाँच कर रही है। जाँच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या पढ़ाई का दबाव था, कोई निजी समस्या थी, या फिर छात्रों के बीच किसी तरह का मनमुटाव हुआ था। पुलिस उसके दोस्तों और परिवार से बातचीत कर गुलशन की मानसिक स्थिति के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। फ़िलहाल पुलिस इस अस्वाभाविक मौत के मामले में हर कोण से जाँच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।