

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत शांतिपुर नगरपालिका के 5 नंबर वार्ड इलाके में शुक्रवार की सुबह एक अत्यंत दर्दनाक घटना हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। खेलते-खेलते घर से बाहर निकले दो मासूम भाई तालाब में डूब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
मृतक की पहचान शुभजीत रॉय (5 वर्ष) और उसके छोटे भाई शुभम रॉय (3 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों बच्चे खेल-खेल में घर के पीछे स्थित एक तालाब के पास पहुँच गए थे। प्राथमिक जाँच से पता चलता है कि संभवतः दोनों भाई तालाब में नहाने के लिए उतरे और गहराई का अंदाजा न लगने के कारण डूब गए।
चंचल स्वभाव का था शुभजीत
परिजनों ने बताया कि बड़ा भाई शुभजीत रॉय काफी चंचल स्वभाव का था। इस कारण उसकी माँ उस पर लगातार कड़ी नज़र रखती थी। अत्यधिक चंचलता के कारण माँ को कई बार उसे घर के अंदर बंद भी रखना पड़ता था, ताकि वह बाहर न निकल जाए। लेकिन शुक्रवार की सुबह, दोनों भाई किसी तरह माँ की नज़र से बचकर अचानक घर से बाहर निकल गए।
जब काफी देर तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिवार के सदस्यों ने घबराकर उनकी तलाश शुरू की। बच्चों के तालाब की ओर जाने की आशंका पर, तालाब में उनकी खोजबीन की गई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर
अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शुभजीत रॉय (5 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, छोटे भाई शुभम रॉय (3 वर्ष) की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। इस दुखद घटना के बाद पूरे परिवार और इलाके में मातम पसर गया है।
घटनास्थल पर शांतिपुर थाने की पुलिस पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की गहनता से जाँच कर रही है कि इतनी सुबह दोनों बच्चे तालाब में स्नान करने क्यों गए, या कहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के पीछे कोई अन्य संदिग्ध कारण तो नहीं है।