

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : नदिया जिले के चाकदह थाना क्षेत्र में चार महीने से अधिक समय से जारी भीषण जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों और व्यापारियों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। प्रशासनिक उदासीनता से परेशान होकर, चाकदह चौराहा से लेकर बस स्टैंड तक के निवासियों और व्यापारियों ने मुख्य सड़क पर ही उतरकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
चाकदह शहर की मुख्य धमनी माने जाने वाली चाकदह-बनगांव रोड की हालत पिछले चार महीनों से बद से बदतर हो चुकी है। यह सड़क अब एक बड़े तालाब में तब्दील हो गई है। सड़कों पर कमर तक पानी जमा रहने से वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। लगातार जलभराव के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हर पल बना रहता है।
स्थानीय निवासियों और सन्मार्ग संवाददाता के अनुसार, इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासनिक अधिकारियों की इस उपेक्षा के चलते न केवल आम जनता को परेशानी हो रही है, बल्कि व्यापारियों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि ग्राहक जलभराव के कारण दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
बुधवार दोपहर, जलजमाव से अतिष्ठ हो चुके स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने अपने गुस्से का इजहार करने के लिए एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जमे हुए पानी के ऊपर ही खड़े होकर सड़क जाम कर दी और तेज निकास व्यवस्था की मांग की। प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट कहना था कि जब तक प्रशासन इस समस्या को स्थायी रूप से हल नहीं करता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।
व्यापारियों और निवासियों ने प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है कि यदि अतिशीघ्र जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे भविष्य में और भी बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे।
विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटाया और आवागमन बहाल हो सका। स्थानीय लोग अब बेसब्री से प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी यह महीनों पुरानी समस्या खत्म हो सके।