

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पिछले कई दिनों से संगठनात्मक फेरबदल कर रही है। रविवार को कई जिलों में संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा की। इनमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में बदलाव भी शामिल है। इस दिन पार्टी ने नदिया, बीरभूम और बशीरहाट में महिला, युवा और श्रमिक शाखाओं के लिए नए ब्लॉक और टाउन प्रेसिडेंट की घोषणा की। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘पार्टी चेयरपर्सन ममता बनर्जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में तृणमूल कांग्रेस को नए तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक/टाउन प्रेसिडेंट की सूची की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’ इस दिन डिस्ट्रिक्ट माइनोरिटी प्रेसिडेंट तथा स्टेट माइनोरिटी कमेटी की घोषणा हुई। टीएमसी ने कोलकाता उत्तर और दक्षिण, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, और मुर्शिदाबाद (बरहामपुर और जियागंज) सहित 35 संगठनात्मक जिलों के लिए नये प्रेसिडेंट नियुक्त किए। इन नियुक्तियों का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के साथ घनिष्ठ जुड़ाव सुनिश्चित करना है। कोलकाता उत्तर (माइनोरिट़ी) की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सना अहमद को बनाया गया हैं। सना अहमद केएमसी में बोरो चेयरपर्सन पद पर हैं। वहीं कोलकाता दक्षिण में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मो. बिलाल खान को बनाया गया है। इसके आलावा भी कई बदलाव हुए हैं। उल्लेखनीय है कि संगठनात्मक सुधार के अलावा, पार्टी ने राज्य भर में ब्लॉक-स्तरीय विजय सम्मेलन (दुर्गा पूजा बाद के जनसंपर्क कार्यक्रम) की शुरुआत की है जिसके तहत अब तक 60 से अधिक ऐसे आयोजन हो चुके हैं। पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि लगभग 50 मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को भाजपा के कब्जे वाले निर्वाचन क्षेत्रों सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के सामने रखने, जमीनी स्तर पर संपर्क मजबूत करने और मतदाता सूची संशोधन से पहले बूथ स्तर के काम के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार करने का कार्य सौंपा गया है।
मुख्य बातें
नदिया, बीरभूम और बशीरहाट में नये ब्लॉक और टाउन प्रेसिडेंट घोषित
डिस्ट्रिक्ट माइनोरिटी प्रेसिडेंट की घोषणा
2026 विधानसभा चुनाव से पहले अहम बदलाव