

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अगले साल राज्य में विधानसभा का चुनाव है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने सांगठनिक स्तर पर कई बदलाव किये हैं। बुधवार को टीएमसीपी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की तालिका जारी की गयी। इसमें कुछ जगहों पर बदलाव किया गया है। इस दिन तृणमूल की तरफ से कहा गया है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से राज्य में जिला टीएमसीपी अध्यक्षों की सूची की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। लिस्ट के मुताबिक कई जिला प्रेसिडेंट के पद पर बदलाव नहीं किया गया है जबकि कई जगहों पर बदलाव किये गये हैं। कोलकाता नार्थ (नार्थ) डिस्ट्रिक्ट टीएमसीपी प्रेसिडेंट दीपक साव काे बनाया गया है, इससे पहले विश्वजीत दे इस पद पर थे। वे तृणमूल युवा में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कोलकाता नार्थ (सेंट्रल) डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट पद पर शिवाशीष बनर्जी बने हुए हैं। यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोलकाता साउथ डिस्ट्रिक्ट टीएमसीपी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी मो. साबीर अली को दी गयी है। इससे पहले यहां सार्थक बनर्जी थे। उन्हें तृणमूल युवा में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। नार्थ 24 परगना में भी कुछ बदलाव हुए हैं। टीएमसीपी के स्टेट प्रेसिडेंट तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि 15 जगहों पर बदलाव किये गये हैं। यह बदलाव इसलिए भी किये गये हैं क्योंकि उनमें से कई तृणमूल युवा में जिममेदारी संभाल रहे हैं। वहीं कई लोगों के बेहतरीन प्रदर्शन देखे गये हैं।
मुख्य बातें
पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से राज्य में जिला टीएमसीपी अध्यक्षों की सूची की घोषणा
टीएमसी ने विधानसभा चुनाव से पहले किए संगठनात्मक बदलाव
15 जिलों के टीएमसीपी पदों पर बदलाव
टीएमसी स्टेट प्रेसिडेंट तृणांकुर भट्टाचार्य ने बदलावों को बेहतर प्रदर्शन का कारण बताया
कई तृणमूल युवा में जिममेदारी संभाल रहे हैं वहीं कई लोगों के बेहतरीन प्रदर्शन देखे गये हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा और बदलाव बेहद ही अहम मानी जा रही है।