

कोलकाता: कोलकाता के मेयो रोड पर तृणमूल कांग्रेस ने 6 दिसंबर को ‘संहति दिवस’ पर एख भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जो राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ। इस सभा में सभी धर्मों और समुदायों के लोग शामिल हुए। मंच से पार्टी नेताओं ने सौहार्द, एकता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया।
राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि सभी धर्म और वर्ग के लोग साथ रहेंगे, लेकिन जो लोग संविधान की शपथ लेकर सत्ता में हैं, वही सौहार्द को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने SIR के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव से पहले पांच राज्यों में एक राज्य को विशेष रियायत मिल रही है, जो संविधान के विरुद्ध है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बंगाल 'राइट टू मूवमेंट' में किसी तरह की बाधा स्वीकार नहीं करेगा।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पूर्व न्यायाधीश और भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कभी भगवान जैसा माना जा रहा था, आज वही लोगों की नजर में गिर गया है। उन्होंने सीपीएम पर आरोप लगाया कि उसके लोग नौकरियां हड़पने की कोशिश करते हैं, जबकि तृणमूल ने इसे रोकने का काम किया।
मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है और कुछ “गद्दार” इसमें उसकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल धार्मिक उग्रवाद में विश्वास नहीं करता और “जितने मत, उतने रास्ते” की संस्कृति को अपनाता है।