Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए खास देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए समर स्पेशल फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस फेस पैक को टमाटर, कॉफी और शहद की मदद से तैयार किया जाता है। टमाटर में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं। इसलिए इससे आपके फेस की टैनिंग को रिमूव करने में मदद करता है। इसके साथ ही कॉफी चेहरे की गंदगी को हटाकर चमक को बढ़ाने में मदद करती है। वहीं शहद में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे आपकी स्किन को डीप नरिश बनी रहती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं, तो चलिए जानते हैं समर स्पेशल फेस पैक कैसे बनाएं…
समर स्पेशल फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
2 टुकड़े टमाटर (1 पीस के)
1/2 चम्मच कॉफी
1 चम्मच शहद
समर स्पेशल फेस पैक कैसे बनाएं?
समर स्पेशल फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले टमाटर लें। फिर आप इसको अच्छे से धोकर 2 भागों में काट लें। इसके बाद आप टमाटर का कटा हुआ एक भाग अपने हाथ में लें। फिर आप टमाटर के अंदर के कटे हुए भाग में आधा चम्मच कॉफी और 1 चम्मच शहद डालें। इसके बाद आप इन तीनों चीजों को एक साथ अपने फेस पर हल्के हाथ से लगाएं। फिर करीब 5-7 मिनट तक इसे चेहरे पर रगड़ते मसाज करें। इसके बाद आप इसको फेस पर लगभग 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। फिर आप ठंडे पानी की मदद से चेहरे को धोकर साफ कर लें। इसके बाद आप चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन जरूर अप्लाई करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

प्रेग्नेंट हैं विरुष्का !

मुंबई : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक अपनी बेटी वामिका कोहली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है, लेकिन अब खबरें हैं आगे पढ़ें »

ऊपर