छठ पूजा को लेकर केएमडीए की इस तरह तैयारियाें की योजना

छठ घाट सजेंगे नये रंग-रूप में, तैयार होंगे 40 से अधिक घाट
छठ पूजा को लेकर केएमडीए की इस तरह तैयारियाें की योजना
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : साल दर साल बंगाल में छठ पूजा भव्य रूप लेती जा रही है। राज्यभर में भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य प्रशासन पूरा व्यवस्था करता है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा पर 2 दिनों की छुट्टी की घोषणा भी की है। इससे हिन्दी भाषी समाज गौरवान्वित है और छठ पूजा के श्रद्धालुओं में बेहद ही खुशी है। वे दीदी को धन्यवाद देेते हैं। इसी महीने में छठ पूजा है जिसमें बहुत कम समय रह गया है। इसी के मद्देनजर केएमडीए ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। केएमडीए इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण देने के लिए घाटों की संख्या और गुणवत्ता दोनों पर विशेष फोकर कर रहा है। चाहे घाटों का निर्माण हो या आसपास की व्यवस्था। हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। घाटों के निर्माण से लेकर लाइटिंग और साफ-सफाई तक, हर मोर्चे पर तैयारियां होंगी। इनमें सबसे अहम है घाटों का निर्माण। केएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि इस वर्ष भी स्थायी घाटों का निर्माण किया जाएगा, जो पिछले साल की तुलना में 3-4 अधिक हैं। इसके साथ ही 15 या उससे अधिक अस्थायी घाट भी बनाए जाएंगे। 40 से अधिक घाट होंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

घाटों के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी

अधिकारी ने कहा, “घाटों के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हमें उम्मीद है कि इसी सप्ताह से घाटों को लेकर काम शुरू हो जाएगा। चूंकि समय अब बहुत कम है, इसलिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं।” केवल नये घाटों का निर्माण ही नहीं, बल्कि पुराने घाटों की मरम्मत और उनका सुन्दरीकरण भी किया जाएगा। इन्हें नये रंग-रूप में सजाया जाएगा ताकि श्रद्धालु एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण में पूजा कर सकें। घाटों के आस-पास के रास्तों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रामधन पार्क गोल्फ ग्रीन में कई पक्के घाट, गोविंदन कुट्टी पार्क, टॉलीगंज के मदरतल्ला झील, जोधपुर पार्क ढाकुरिया, 10 नं पुकुर, मीठातल्ला वाटरबाॅडी, केएमडीए वाटर बॉडी, नोनाडांगा सहित कई जगहों पर घाटों के नवीनीकरण और अस्थायी घाटों का निर्माण इस साल भी किया जा रहा है। बता दें कि यहां पिछले साल भी इसी प्रकार की व्यवस्था की गयी थी। केएमसी भी अपनी तरफ से घाटों को लेकर जोरदार व्यवस्था करता है।

एक नजर इस पर

छठ घाट सजेंगे नये रंग-रूप में, तैयार होंगे 40 से अधिक घाट

घाटों के नवीनीकरण और सुन्दरीकरण पर जोर

घाटों की सजावट, लाइटिंग और सड़क मरम्मत पर भी विशेष फोकस

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in