दक्षिणेश्वर स्काईवॉक के नीचे युवती से छेड़छाड़ का दुस्साहस: विरोध करने पर आरोपी ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ड्यूटी से लौट रही युवती ने दिखाई बहादुरी, आरोपी को जड़ा थप्पड़; घटना के बाद इलाके में बढ़ी सनसनी
The audacity of molesting a girl under the Dakshineswar Skywalk: The accused beat her up when she protested, and was arrested by the police.
दक्षिणेश्वर स्काईवॉक REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिणेश्वर: दक्षिणेश्वर स्काईवॉक के नीचे एक महिला के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर महानगर के व्यस्त इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवती की शिकायत के आधार पर दक्षिणेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू मादी उर्फ ​​पड़ा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता युवती आलमबाजार विद्यायतन सरणी इलाके की निवासी है। मंगलवार की देर रात वह अपनी ड्यूटी खत्म करके लौट रही थी। मेट्रो से उतरने के बाद वह दक्षिणेश्वर स्काईवॉक के नीचे से होते हुए पैदल ही आलमबाजार की तरफ जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान, गिरफ्तार अभियुक्त बबलू मादी ने उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।

युवती की बहादुरी:

युवती ने इस दुस्साहस के सामने झुकने के बजाय तुरंत बहादुरी दिखाई। उसने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और अपने बचाव में उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थप्पड़ खाने के बाद आरोपी बबलू मादी बौखला गया। उसने युवती को धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की।

आरोपी की इन हरकतों के कारण मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ को अपनी ओर आता देख, आरोपी बबलू मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला।

पुलिस कार्रवाई और जाँच:

घटना के तुरंत बाद युवती ने दक्षिणेश्वर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और इलाके में ही आरोपी बबलू मादी उर्फ ​​पड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद आरोपी बबलू मादी ने अपना पक्ष रखते हुए दावा किया है कि वह तेज गति से जा रहा था और अनजाने में उसका युवती को धक्का लग गया था, जिसे उसने छेड़छाड़ मान लिया। पुलिस का कहना है कि वे मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। युवती के बयान और आरोपी के दावे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस अब स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की वास्तविक तस्वीर सामने आ सके और कानून के मुताबिक उचित कदम उठाया जा सके। इस घटना को लेकर दक्षिणेश्वर इलाके में सनसनी फैल गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in