रहस्यमय ढंग से लापता हुआ 9 महीने पहले गोद लिया गया किशोर; तालाब किनारे मिली साइकिल

Teenage boy, adopted 9 months ago, mysteriously disappears; bicycle found near pond
सांकेतिक फोटो
Published on

नदिया: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्ट इलाके में एक आठ वर्षीय किशोर अमृत विश्वास के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी फैल गई है। अमृत को तेहट्ट निवासी अखिल विश्वास और मृण्मयी विश्वास ने लगभग नौ महीने पहले ही गोद लिया था।

लापता होने की घटना

सोमवार की शाम करीब 5 बजे, अमृत विश्वास घर से यह कहकर निकला था कि वह खेलने जा रहा है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। जब देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला, तो उसके दत्तक माता-पिता (गोद लेने वाले माता-पिता), अखिल और मृण्मयी विश्वास ने तुरंत तेहट्ट थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

तालाब किनारे मिली साइकिल, आशंका बढ़ी

मंगलवार की सुबह, पुलिस को लापता बच्चे की तलाश के दौरान एक महत्वपूर्ण सुराग मिला। इलाके के एक तालाब किनारे जंगल से अमृत की साइकिल बरामद हुई। अमृत उसी साइकिल से खेलने के लिए घर से निकला था। साइकिल घटनास्थल पर मिलने के बाद यह गंभीर आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय कहीं अमृत तालाब में न गिर गया हो।

तेहट्ट पुलिस का गहन तलाशी अभियान

साइकिल मिलने के बाद, तेहट्ट थाने की पुलिस ने तुरंत लापता बच्चे की तलाश के लिए एक गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

  • गोताखोरों की तैनाती: तालाब में अमृत की तलाश के लिए तुरंत गोताखोरों को उतारा गया है।

  • ड्रोन से निगरानी: तालाब के आसपास के जंगली और दुर्गम इलाकों में बारीकी से छानबीन करने के लिए ड्रोन की मदद से भी तलाशी ली जा रही है।

  • जांच का दायरा: पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने अमृत को आखिरी बार देखा था, या क्या कोई संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक बच्चे के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

इलाके में सनसनी

कुछ ही दिन पहले तेहट्ट इलाके में शिशु मृत्यु को लेकर एक बड़ा हंगामा हुआ था। इस घटना के बाद अब आठ वर्षीय अमृत के अचानक लापता हो जाने की इस रहस्यमय घटना ने पूरे इलाके में सनसनी और डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस बच्चे के लापता होने के पीछे के रहस्य की परतें खोलने की कोशिश कर रही है और यह जांच कर रही है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना है या इसके पीछे कोई और बड़ी साजिश या अपहरण की घटना है। बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in