तमिलनाडु में विजय की रैली में भगदड़, 36 की मौत, 58 घायल

मृतकों में 16 महिलाएं और 8 बच्चे, भगदड़ मचते ही भाषण बीच में छोड़कर रैली से चले गये विजय
tvk_vijay_rally
विजय की रैली में भीड़ बढ़ती गयी और हालात बेकाबू हो गये
Published on

करूर (तमिलनाडु) : तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय की शनिवार को यहां आयोजित एक रैली में भगदड़ मचने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी जबकि 58 से अधिक लोग घायल हो गये। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

भीड़ बढ़ती गयी और हालात बेकाबू हो गये

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमण्यम ने बताया कि फिल्मी दुनिया से राजनीति में आये अभिनेता विजय की रैली में शनिवार शाम को उस वक्त भगदड़ मच गयी जब विजय सभा को संबोधित कर रहे थे, तब भीड़ बढ़ती गयी और हालात बेकाबू हो गये। पार्टी कार्यकर्ताओं और कुछ बच्चों सहित कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। मरने वालों में 16 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं। कई कार्यकर्ताओं ने स्थिति को भांप लिया और शोर मचाया। इस पर विजय ने ध्यान दिया और अपना भाषण रोककर, खासतौर पर बनायी गयी प्रचार बस के ऊपर से लोगों तक पानी की बोतलें पहुंचाने की कोशिश की। एम्बुलेंस को भीड़-भाड़ वाली सड़क से होते हुए घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। विजय ने स्थिति को समझते हुए अपना भाषण निर्धारित समय से पहले ही समाप्त कर दिया।

स्टालिन ने की मुआवजे की घोषणा

प्रदेश के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि वे रविवार को करूर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में इलाज कर रहे सभी मरीजों को सबसे अच्छा इलाज मिले, इसके लिए मैंने विद्यालय शिक्षामंत्री और स्वास्थ्यमंत्री को तुरंत करूर भेजा है। इसके साथ ही तिरुचिरापल्ली, सलेम और डिंडीगुल के जिला कलक्टरों को भी मेडिकल टीमों के साथ मदद के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। घायलों के लिए 1 लाख रुपये की घोषणा की है। लिन ने कहा कि उन्होंने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को करूर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है। स्टालिन ने करूर में आम जनता से चिकित्सकों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की।

मोदी और शाह ने जताया दुख, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भगदड़ में हुई मौतों पर पर दुख व्यक्त किया है। गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से मामले में एक रिपोर्ट मांगी है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। शाह ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुःखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

विजय ने 2 फरवरी को लॉन्च की थी अपनी पार्टी

गौरतलब है कि विजय ने गत 2 फरवरी को अपनी पार्टी टीवीके लॉन्च की थी। इसके बाद 22 अगस्त को उन्होंने पार्टी का फ्लैग और सिम्बल लॉन्च किया था। निर्वाचन आयोग ने 8 सितम्बर को उनकी पार्टी को राजनीतिक पार्टी के रूप में आधिकारिक मान्यता दी थी। विजय पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राजनीति में आने के बाद वे फूल टाइम सिर्फ लोगों की सेवा करेंगे। 30 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली ‘थलपति 69’ उनकी आखिरी फिल्म होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in