

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : नागरिक अवसंरचना को मजबूत करने और शहरी विकास की आवश्यकताओं को पूरा करने के निरंतर प्रयासों के तहत दक्षिण अंडमान के उपायुक्त ने मंगलवार को हड्डो क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 और वार्ड संख्या 2 का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य सार्वजनिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना, अवसंरचनात्मक कमियों की पहचान करना और स्थानीय प्रतिनिधियों से बातचीत के माध्यम से समुदाय की प्राथमिकताओं को समझना था। निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्डों के पार्षद भी उपायुक्त के साथ उपस्थित थे। तिरुपति मंदिर क्षेत्र में उपायुक्त ने मंदिर के सामने स्थित खाली भूमि के उपयोग को सामुदायिक और मंदिर से संबंधित गतिविधियों के लिए किए जाने के प्रस्ताव की समीक्षा की। साथ ही आसपास के जर्जर सरकारी क्वार्टरों को स्थानीय युवाओं के लिए व्यायामशाला में परिवर्तित करने के सुझाव पर भी विचार किया गया। दक्षिण अंडमान के उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इन प्रस्तावों की व्यवहार्यता की जांच की जाएगी। तेजा होटल के सामने सामुदायिक भवन निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी, जबकि रांची बिजन क्षेत्र में सड़क किनारे यातायात जाम की समस्या को कम करने के लिए पार्किंग स्थल विकसित करने का सुझाव दिया गया। टीम ने वनसदन के समीप खुले क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां बच्चों और युवाओं के लिए खेल का मैदान या मनोरंजन स्थल विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया। उपायुक्त ने ऐसे सामुदायिक पहलों के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा कि इन सुझावों पर प्रशासन गंभीरता से विचार करेगा। निरीक्षण का समापन वार्ड संख्या 1 के मौजूदा सामुदायिक भवन के दौरे के साथ हुआ, जहां उपायुक्त ने भवन की मरम्मत और रखरखाव के निर्देश दिए ताकि यह सुविधा सुचारु रूप से कार्यशील और जनता के लिए सुलभ बनी रहे। उन्होंने पार्षद की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और प्रशासन की जवाबदेह शासन व्यवस्था और सतत शहरी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि सभी वार्डों में योजनाबद्ध शहरी विकास, बेहतर सार्वजनिक सुविधाओं और समुदाय की भागीदारी के माध्यम से स्थायी और समान विकास सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।