कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में मृत महिला डॉक्टर के परिजनों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा देने की मांग करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि अगर इस समय सीमा में मुआवजा नहीं दिया गया तो उनकी हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार को प्रदर्शनकारी जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों ने संवाददाता सम्मेलन कर नई मांग साझा करते हुए कहा कि महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर हत्या की घटना की न्यायिक जांच करायी जाये और दोषियों को फांसी की सजा सुनिश्चित की जाए। अस्पताल के प्रिंसिपल, एमएसवीपी, डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष को लिखित में माफी मांगनी होगी और उन्हें भविष्य में किसी भी प्रशासनिक पद पर नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। जूनियर डॉक्टर से मारपीट के लिए पुलिस आयुक्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर उचित कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थान के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए।
Visited 139 times, 1 visit(s) today