सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चक्रवात 'मोंथा' कमजोर होकर 'कम दबाव का क्षेत्र' बन गया है लेकिन इसके असर से कोलकाता सहित विभिन्न जिलों में बारिश जारी है। गुरुवार को महानगर के कई हिस्साें में गरज के साथ बारिश हुई। हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा सहित दक्षिण बंगाल में कई जगहों पर बारिेश हुई। मौसम का मिजाज आज और बदलेगा। आज नार्थ बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आज नार्थ बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर में रेड अलर्ट है। एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेमी) होगी। वहीं कूचबिहार, नार्थ में ऑरेंज अलर्ट एवं साउथ दिनाजपुर व मालदह में येलो अलर्ट है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नार्थ 24 परगना, साउथ 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद व नदिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 7-11 सेमी वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी ने दी चेतावनी
शनिवार तक भारी वर्षा की संभावना
पहाड़ी इलाकों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन की संभावना
मुख्य बातें
कोलकाता में आज भी बारिश की संभावना
आज दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर में रेड अलर्ट
हावड़ा, हुगली, नार्थ 24 परगना, साउथ 24 परगना सहित कई जिलों में चेतावनी
कमजोर हुआ चक्रवात लेकिन असर बरकरार
तेज हवाओं के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
ठंड के लिए अभी और इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ठंड का कोई पूर्वानुमान नहीं है। अमूमन कोलकाता में नवंबर के बाद ही ठंड का एहसास होता है। ऐसे में अभी ठंड के लिए इंतजार करना होगा। आमतौर पर नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएँ बंगाल की ओर बढ़ने लगती हैं, तब जाकर सुबह-शाम की ठंडक महसूस होने लगती है।
अभी के लिए मौसम सुहावना तो रहेगा, लेकिन स्वेटर निकालने में थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।