कोलकाता में इस बार रिकॉर्ड बारिश: जानिए कारण, प्रभाव और आंकड़े

सामान्य से 23% अधिक हुई कोलकाता में बारिश
कोलकाता में इस बार रिकॉर्ड बारिश: जानिए कारण, प्रभाव और आंकड़े
Published on

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में शुक्रवार को इतना तेज बारिश हुई और यह सिलसिला अगले दो तीन दिनों तक जारी रह सकती है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक कोलकाता में रुक- रुककर बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस बार सामान्य से अधिक कोलकाता में बारिश हुई है सितंबर महीने तक आंकड़ा देखें तो 23% अधिक बारिश इस बार हुई है। बता दें कि दुर्गा पूजा बीतने के बाद अब कोलकाता के विभिन्न इलाकों में पूजा पंडालों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन महानगर की सड़कों पर अब भी कई जगहों पर बांस, रस्सियां और पंडालों के सजावटी सामान बिखरे पड़े हैं। इसके कारण शुक्रवार को दोपहर हुई बारिश ने महानगर की सड़कों को जलमग्न कर दिया। साथ ही कई जगहों पर पूजा पंडालों को हटाने के बाद कई स्थानों पर सड़क किनारे बांस, रस्सी और सजावटी सामान वैसे ही छोड़ दिए गए हैं। ये सामग्री कई जगहों पर ड्रेनेज सिस्टम में अटक गयी, जिससे बारिश का पानी सही तरीके से निकल नहीं सका और निचले इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति देखने को मिली।

अगले सप्ताह से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान

बंगाल के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है और इसके बाद राज्य में शुष्क मौसम रहेगा। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उप-हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अगले सप्ताह से राज्य में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

उत्तर से दक्षिण तक जलजमाव

महानगर के कई इलाकों में चाहे वह उत्तर कोलकाता, मध्य कोलकाता या दक्षिण कोलकाता हो जलजमाव के दृश्य देखने को मिले। मुख्य रूप से महात्मा गांधी रोड, सेंट्रल एवेन्यू, जवाहरलाल नेहरू रोड, पार्क स्ट्रीट, बालीगंज, उल्टाडांगा और अलीपुर जैसे इलाकों में जलजमाव के कारण ट्रैफिक की रफ्तार भी काफी धीमी हो गयी। हालांकि इस बार बारिश की तीव्रता 22 सितंबर की रात जैसी नहीं थी, लेकिन उसके प्रभाव में कोई खास अंतर नहीं दिखा। दोपहर की बारिश के तुरंत बाद जलजमाव ने कई इलाकों को प्रभावित किया और आवागमन में परेशानी खड़ी कर दी।

केएमसी और ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा

स्थिति को सामान्य करने के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पंपिंग सेक्शन ने स्टोरेज पाइप और पंपिंग वाहनों के जरिए जल निकासी की प्रक्रिया शुरू की। वहीं पुलिस ने पानी से भरे फुटपाथों और सड़कों पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को नियंत्रित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in