सेना ने कभी भी नमाज के वक्त हमला नहीं किया, हम उनके जैसे नहीं : जनरल द्विवेदी

ऑपरेशन सिंदूर एक धर्मयुद्ध है, जो आगे भी जारी रहेगा
Sena news
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी व अन्य।
Published on

रीवा : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सिद्धांतों और तकनीक की मिली-जुली ताकत से लड़ाई लड़ी और पाकिस्तान में बेगुनाह नागरिक या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया बल्कि पड़ोसी देश में सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया। हमने वहां भी यह सुनिश्चित किया कि जब प्रार्थना या नमाज अदा की जा रही हो तो कोई कार्रवाई न की जाए। हमने अपना लक्ष्य हासिल किया और पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि हम उनके जैसे नहीं हैं। यह एक धर्मयुद्ध है, जो आगे भी जारी रहेगा। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शनिवार को अपने पुराने स्कूल, रीवा सैनिक स्कूल के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे।

थल सेना प्रमुख ने कहा कि सभी नागरिकों को 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करना चाहिए। जनरल द्विवेदी ने अपने पुराने स्कूल, रीवा सैनिक स्कूल में एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेनाओं ने यह सुनिश्चित किया कि जब प्रार्थना या नमाज अदा की जा रही हो तो कोई कार्रवाई न की जाए। उन्होंने कहा कि हमने उन जगहों पर हमला किया जहां आतंकवादी मौजूद थे। हमने बेगुनाह नागरिकों या रक्षा ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपना लक्ष्य हासिल किया और पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि हम उनके जैसे नहीं हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in