नेताजी की मृत्यु विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी : उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

बोले-स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर ने विमान हादसे के बाद उनसे की थी मुलाकात
Netaji did not die in a plane crash.
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन व अन्य।
Published on


रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने गुरुवार को कहा कि उनका मानना है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी। उपराष्ट्रपति ने पसुम्पोन में थेवर के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि मेरे पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि बोस की मृत्यु उस विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी, क्योंकि नेताजी के अनुयायी एवं स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर ने ऐसा कहा था। उन्होंने कहा था कि नेताजी की मृत्यु उस विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी, और मैं उनसे मिला था। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें थेवर की बातों पर विश्वास है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में कभी झूठ नहीं बोला। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा में भी आध्यात्मिकता का मार्ग अपनाया, यही उनकी महानता थी।

थेवर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे नेहरू : गुरुवार को थेवर की 63वीं ‘गुरु पूजा’ और 118वीं जयंती मनाई गई। उनका जन्म 30 अक्टूबर, 1908 को हुआ था और 30 अक्टूबर, 1963 को उनका निधन हो गया था। राधाकृष्णन ने यह भी बताया कि जब पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्रता आंदोलन में थेवर के योगदान के सम्मान में उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, तो थेवर ने इनकार कर दिया था। राधाकृष्णन ने कहा कि उन्होंने (थेवर) नेहरू से कहा था कि वह बस इतना चाहते हैं कि नेताजी के साथ न्याय हो। उपराष्ट्रपति पदभार ग्रहण करने के बाद राधाकृष्णन पहली बार तमिलनाडु के दौरे पर हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in