NEET SS परीक्षा में फिर से बदलाव

NEET SS परीक्षा में फिर से बदलाव
Published on

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : NEET SS परीक्षा की तारीख में एक बार फिर बदलाव किया गया है। यह परीक्षा देशभर के उन डॉक्टर्स के लिए अहम होती है, जो DM, MCh या DrNB जैसे सुपरस्पेशलिटी कोर्स में दाख़िला लेना चाहते हैं। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने बुधवार को एक नई अधिसूचना जारी कर परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की है।

अधिसूचना जारी

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2025 की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने 21 अक्टूबर को एक नई अधिसूचना जारी कर बताया कि अब यह परीक्षा 27 और 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 7 और 8 नवंबर को होनी थी, जिसे 16 अक्टूबर को बदलकर 27 और 28 नवंबर कर दिया गया था। अब तीसरी बार इसकी तारीख बदली गई है।

अभ्यर्थियों ने जताई चिंता

NBEMS ने इस निर्णय को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू किया है। इस बदलाव की वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे हज़ारों छात्रों की रणनीति पर असर पड़ा है, और कई अभ्यर्थियों ने चिंता जताई है। NEET SS परीक्षा का आयोजन उन डॉक्टरों के लिए होता है जो मेडिकल सुपरस्पेशलिटी में दाख़िला लेना चाहते हैं। यह परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए होती है जिन्होंने MD, MS या DNB डिग्री हासिल की हो।

दो चरणों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा चरण दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, और यह 600 अंकों की होगी। परीक्षा की समयावधि 2.5 घंटे तय की गई है। हर साल NEET SS के ज़रिए देशभर के मेडिकल प्रोफेशनल्स सुपरस्पेशलिटी कोर्सेज़ में दाख़िला लेते हैं। बार-बार तारीखों में बदलाव से छात्रों की तैयारी पर असर पड़ा है और वे जल्द अंतिम तारीख को स्थिर किए जाने की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in