उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा के कारण हुगली के 6 पर्यटक फंसे

ऋषिखोला नदी का जलस्तर बढ़ा, जलभराव से रास्ते बंद
एआई फोटो
एआई फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : उत्तर बंगाल में आई अचानक प्राकृतिक आपदा ने दुर्गापूजा की छुट्टियां मना रहे दो परिवारों की सैर को संकट में डाल दिया। हुगली जिले के बंडेल से उत्तर बंगाल घूमने गए छह पर्यटक कागे क्षेत्र में फंस गए हैं। लगातार मूसलधार बारिश और ऋषिखोला नदी में आई बाढ़ के कारण उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

कागे में फंसे दो परिवार, रात भर कमरे में बिताया समय

जानकारी के अनुसार पर्यटक जयंत बंद्योपाध्याय, उनकी पत्नी रेशमी बंद्योपाध्याय और पुत्र रोहित बंद्योपाध्याय के साथ स्नेहाशीष नियोगी, उनकी पत्नी संगीता नियोगी और पुत्री 1 अक्टूबर को बैण्डेल से तिस्ता तोर्सा एक्सप्रेस ट्रेन से उत्तर बंगाल रवाना हुए थे। 2 अक्टूबर को न्यू माल स्टेशन पहुंचने के बाद वे दावापानी पहुंचे, जहां दो दिन रुकने के बाद 5 अक्टूबर की शाम वे कागे पहुंचे। इसी दिन शाम से मौसम खराब होना शुरू हो गया और रात 10 बजे के बाद हालात भयावह हो गए। तेज बारिश, बिजली की चमक और डरावनी गड़गड़ाहट के बीच ऋषिखोला नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने लगा। सभी पर्यटकों ने डर के मारे एक कमरे में पूरी रात गुजारी।

जलभराव से रास्ते बंद, वैकल्पिक मार्ग से लौटने की कोशिश

सुबह उठने पर देखा गया कि नदी अब अपने सामान्य बहाव से ऊपर उठकर रौद्र रूप धारण कर चुकी है। चारों ओर पानी भर गया है और रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध हो चुके हैं। पर्यटक किसी तरह सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश कर रहे हैं और वैकल्पिक मार्ग से घर लौटने का प्रयास कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in