MG Road Metro: दुर्गा पूजा की रौनक में…MG रोड के फेमस झालमुड़ी वाले के घर छाई उदासी, | Sanmarg

MG Road Metro: दुर्गा पूजा की रौनक में…MG रोड के फेमस झालमुड़ी वाले के घर छाई उदासी,

कोलकाता : कोलकाता में इस समय दुर्गा पूजा के उत्साह का माहौल छाया हुआ है। ऐसे में एमजी रोड मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 पर स्थित झालमुड़ी की दुकान बंद करा दी गई है। आपको बता दें क‌ि इस साल यहां के एक मशहूर झालमुड़ी वाले राहुल की नौकरी अचानक रोक दी गई है, जिसके कारण उसके घर में उदासी छा गई है। आपको बता दें कि यह झालमुड़ी वाला अपने स्वादिष्ट और मसालेदार झालमुड़ी के लिए जाना जाता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी दुकानदारी बंद पड़ी है। झालमुड़ी वाले राहुल  ने बताया की उसकी दुकान बंद होने से उसके परिवार को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग उसकी झालमुड़ी के दीवाने थे। दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर सभी की यही इच्छा है कि यह झालमुड़ी वाला जल्द लौटे और सभी को अपने अद्भुत स्वाद से खुश करे।

 
Visited 593 times, 5 visit(s) today
शेयर करे
5
1

Leave a Reply

ऊपर