

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दीपावली के अवसर पर जहां लोग रंग-बिरंगी रोशनी और पटाखों के शोर-गुल में मशगूल थे, वहीं शहर के आवारा जानवरों के लिए यह समय डर और घबराहट से भरा हुआ था। पटाखों की तेज आवाज से घबराकर एक डरा-सहमा आवारा कुत्ता गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के परिसर में घुस आया। घटना दीपावली की शाम की है, जब मेट्रो स्टेशन पर सामान्य चहल-पहल के बीच अचानक एक कुत्ता एक कोच में जा घुसा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटाखों की आवाज सुनते ही कुत्ता बुरी तरह घबरा गया था और सुरक्षित ठिकाने की तलाश में स्टेशन की ओर दौड़ा। भीड़भाड़ और प्लेटफॉर्म की हलचल के बीच वह मेट्रो के एक कोच में घुस गया। हालांकि, वहां मौजूद मेट्रो रेलवे के कर्मचारियों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और बिना किसी नुकसान के कुत्ते को बाहर निकाल दिया।
मेट्रो रेलवे प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जानवरों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा दोनों का ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा, “हम इन घुसपैठ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाते। हमारा प्रयास होता है कि ऐसे डरे हुए जानवरों को सुरक्षित तरीके से स्टेशन परिसर से बाहर निकाला जाए।”
इस तरह की घटनाएं खासकर दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान ज्यादा देखने को मिलती हैं, जब पटाखों के शोर से जानवर बुरी तरह डर जाते हैं और भागकर ऐसी जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां वे आमतौर पर नहीं जाते।
पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि त्योहारों के समय जानवरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाना बेहद जरूरी है। पटाखों की जगह कम आवाज वाले विकल्पों को अपनाने की अपील भी की जा रही है, ताकि इंसानों के साथ-साथ जानवर भी सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मना सकें।
यह घटना एक बार फिर से इस बात की याद दिलाती है कि हमें अपने चारों ओर के जीवों के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनने की जरूरत है।