कांचरापाड़ा में नाव पलटने से बड़ा हादसा: दो युवक गहरे पानी में डूबे, खोजबीन जारी

मथुरा बिल में घूमने निकले थे तीन दोस्त, देर रात असंतुलित होकर पलटी नाव; स्थानीय लोगों और आपदा प्रबंधन दल ने शुरू किया तलाशी अभियान
Major accident due to boat capsize in Kanchrapara: Two youths drowned in deep water, search continues
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा इलाके में रविवार की देर रात एक मार्मिक और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां मथुरा बिल (झील/जलाशय) में नाव पलटने से दो युवक डूब गए। तीन दोस्त एक साथ नाव में बिल में घूमने के लिए निकले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश देर रात उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे तीनों पानी में गिर गए।

इस हादसे में तीन युवकों में से एक युवक किसी तरह तैरकर सुरक्षित किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहा और उसने अपनी जान बचा ली। हालांकि, बाकी दो युवक पानी की तेज और अंधेरी धाराओं में बह गए और सोमवार की शाम तक भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

लापता युवकों की पहचान विश्वनाथ विश्वास और करण बर्मन के रूप में हुई है। दोनों युवक कांचरापाड़ा के सारदापल्ली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं, और उनके परिवारों में इस घटना के बाद से गहरा शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।

रातभर चला तलाशी अभियान

जैसे ही इस दुखद घटना की खबर स्थानीय निवासियों को मिली, वे तुरंत बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए अपनी निजी नावें लेकर तत्काल खोजबीन और बचाव अभियान शुरू कर दिया। बाद में, पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन दल (Disaster Management Team) के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

रात के अंधेरे और बिल में पानी की तेज धारा के कारण बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पूरी रात तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन रविवार की रात से लेकर सोमवार की देर शाम तक भी लापता हुए दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। बिल का विशाल विस्तार और गहरे पानी के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।

स्थानीय लोगों और लापता युवकों के परिवारों में अत्यधिक तनाव और चिंता का माहौल बना हुआ है। वे बेसब्री से इस इंतजार में हैं कि शायद बचाव दल को जल्द ही कोई सफलता मिले। पूरा सारदापल्ली इलाका सदमे में है और हर कोई ईश्वर से दोनों युवकों की सलामती की प्रार्थना कर रहा है। आपदा प्रबंधन दल ने आश्वासन दिया है कि तलाशी अभियान पूरी गति और लगन के साथ जारी रहेगा, जब तक कि दोनों युवकों को खोज नहीं लिया जाता।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in