मकानों से गहने चुराने वाला ‘लोन वुल्फ’ गिरफ्तार

आनंदपुर और सर्वे पार्क थाना इलाके में कई घटनाओं को दिया अंजाम
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान आनंदपुर और सर्वे पार्क इलाकों में लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कई घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी होने के मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं के बाद पीड़ितों ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच करते हुए कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने लोन वुल्फ नाम से मशहूर एक चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का असली नाम मोहम्मद इस्ताफीर है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पूजा के दौरान आनंदपुर के उत्तर पंचनगरम के एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोर लगभग 1.30 लाख रुपये नकद और चार लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। इसी तरह, सर्वे पार्क और संतोषपुर के साउथ एवेन्यू इलाके में भी घरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करने की शिकायतें मिलीं। आनंदपुर के मादुरदाहा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से भी तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए। इन मामलों की जांच के लिए लालबाजार की जासूसी पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। जांच में उन्हें 'लोन वुल्फ' के नाम से मशहूर मोहम्मद इस्ताफीर का पता चला, जो अकेले ही इन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस के अनुसार, इस्ताफीर लगातार खाली पड़े घरों पर नजर रखता था और मौका पाते ही चोरी करता था। लालबाजार पुलिस ने आकड़ा-संतोषपुर इलाके से मोहम्मद इस्ताफीर को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ के बाद लूटे गए कई सामान बरामद किए जा रहे हैं। वहीं, पूजा के दौरान दक्षिण कोलकाता के रीजेंट पार्क और बांसद्रोणी में दो घरों के ताले तोड़कर सोने के गहने चोरी करने के आरोप में बबलू आचार्य, मोहम्मद करीम और मोहम्मद इलियास नामक तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पूजा के बाद से बदमाश दक्षिण और पूर्वी कोलकाता के कई इलाकों को निशाना बना रहे थे। अब पूछताछ और जांच जारी है ताकि और भी चोरी के मामले उजागर किए जा सकें और अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in