नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने सोमवार को देश के हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत प्रदान की। उन्होंने सरकारी विमानन कंपनी एलायंस एयर की नई पहल ‘फेयर से फुर्सत’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत यात्री तय किराए पर किसी भी दिन, किसी भी समय यात्रा कर सकेंगे। अंतिम समय पर टिकट लेने पर भी किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। इस योजना 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक प्रायोगिक तौर पर चुनिंदा रूट्स पर लागू किया जा रहा है। अगर यात्रियों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही तो आगे इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।
₹10 में चाय और ₹20 में नाश्ता : इस योजना के उद्घाटन समारोह में नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू के साथ विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा, एलायंस एयर के अध्यक्ष अमित कुमार और सीईओ राजर्षि सेन भी मौजूद थे। मंत्री नायडू ने कहा कि हम पहले ही ₹10 में चाय और ₹20 में नाश्ता उपलब्ध कराने वाले उड़ान कैफे शुरू कर चुके हैं।
योजना मोदी के विजन से जुड़ी : उन्होंने कहा कि फेयर से फुर्सत’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन से जुड़ी है, जिसमें विमानन को मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के लिए सुलभ बनाने की बात कही गई है। अब लोग निश्चिंत होकर यात्रा की योजना बना सकते हैं, बिना इस डर के कि टिकट महंगा हो जाएगा। अब हवाई किराए को भी स्थिर बनाकर यात्रियों की सबसे बड़ी चिंता दूर कर रहे हैं। एलायंस एयर इस पहल के ज़रिए देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों को जोड़ने वाली रीढ़ की हड्डी साबित हो रही है। यह योजना ‘एक मार्ग, एक किराया’ की अवधारणा पर आधारित है, जो मुनाफे से आगे बढ़कर सार्वजनिक सेवा और पारदर्शिता पर ध्यान देती है।