पूर्व विधायक के घर लाखों की चोरी

2 लाख नकद और गहने गायब
Lakhs stolen from former MLA's house
सांकेतिक फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के तहत आने वाले गायघाटा में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक पुलिनबिहारी राय के ठाकुरनगर स्थित आवास पर एक सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पूर्व विधायक के अस्पताल में भर्ती होने के कारण घर के खाली रहने का फायदा उठाकर चोरों ने रात के अंधेरे में घर के कई ताले तोड़े और लाखों रुपये मूल्य के सोने के गहने और नकद राशि चुरा ली।

खाली घर को बनाया निशाना

पुलिनबिहारी राय गायघाटा विधानसभा क्षेत्र से 2016 से 2021 तक विधायक रहे थे। उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस महीने की 3 तारीख को स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चूंकि परिवार के सभी सदस्य उनकी देखभाल में व्यस्त थे, इसलिए ठाकुरनगर स्थित घर में ताला लगा हुआ था और कोई मौजूद नहीं था।

चोरों ने घर के इस सूनेपन का पूरा फायदा उठाया। कल रात, चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से घर में धावा बोला। उन्होंने सबसे पहले घर के ग्रिल का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया।

अलमारियां तोड़कर की नकदी और गहनों की चोरी

घर के अंदर घुसने के बाद, चोरों ने जमकर ताला तोड़ने का काम किया। उन्होंने कमरे के अंदर रखी कई अलमारियों के ताले तोड़ डाले। परिवार के मुताबिक, अलमारियों में रखे करीब 2 लाख रुपये नकद और कीमती सोने के गहने चोर लेकर फरार हो गए।

इस वारदात से परिवार सदमे में है, क्योंकि यह चोरी तब हुई जब वे अपने बीमार मुखिया की देखभाल में लगे हुए थे।

Lakhs stolen from former MLA's house
सांकेतिक फोटो

बेटे ने दर्ज कराई शिकायत

पूर्व विधायक के बेटे देवांजन राय ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने गायघाटा थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। देवांजन राय ने बताया कि पिताजी की अस्वस्थता के चलते घर बंद था और उनके व्यस्त रहने के कारण वह घर नहीं आ पाए थे। जब उन्हें रिश्तेदारों से चोरी की खबर मिली और वह घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हैं और पूरा घर अस्त-व्यस्त है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी गए सामान को बरामद करने की अपील की है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके और इस सनसनीखेज वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ा जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in