Kolkata News: इस दिन एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान के बीच मेट्रो सेवा रहेगी बंद | Sanmarg

Kolkata News: इस दिन एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान के बीच मेट्रो सेवा रहेगी बंद

metro

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन 2 पर 12 और 19 जनवरी को एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान के बीच मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इसका कारण संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) के लिए इंटरलॉकिंग परीक्षण है। अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर वी तक 16.6 किलोमीटर लंबे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं जल्द ही शुरू हो सकती हैं।

मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर वी तक पूरी लाइन में सिस्टम के सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर का सही तरीके से इंटरफेस और एकीकरण करने के लिए यह इंटरलॉकिंग परीक्षण अनिवार्य है। इस परीक्षण के बाद पूरी लाइन पर मेट्रो सेवा चालू हो सकेगी। वर्तमान में ग्रीन लाइन के दो हिस्सों में मेट्रो सेवाएं चल रही हैं – एक एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान और दूसरा सियालदह से साल्ट लेक सेक्टर वी तक।

Visited 845 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर