Kolkata News: हावड़ा मैदान के फुटपाथों पर हॉकरों ने की फिर से अपनी मनमानी…. | Sanmarg

Kolkata News: हावड़ा मैदान के फुटपाथों पर हॉकरों ने की फिर से अपनी मनमानी….

हावड़ा : लोकप्रिय कहानी बैताल फिर डाल, ऐसा ही हाल हावड़ा मैदान के हॉकरों का हो गया है। लगभग एक महीने पहले फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए सख्त निर्देशों के बावजूद हावड़ा मैदान में हॉकर्स इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

हावड़ा मैदान में स्टॉल लगाते हॉकर्स को सड़क किनारे बने फुटपाथ तक ही स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया था, मगर हॉकर्स अब भी फुटपाथ के आगे सड़क तक कब्जा कर स्टॉल लगा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इस पर अभी तक प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है, या प्रशासन जान बूझकर इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हालांकि कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों के मुताबिक यहां मौजूद हॉकर्स अपने स्टॉल निर्धारित रेखा के अंदर समेट लिये थे, मगर मंगलवार को सन्मार्ग की टीम एक बार फिर जब इस इलाके में पहुंची तो यहां का नजारा कुछ हद तक पहले जैसा ही देखने को मिला।

दुकानदारों ने भी फैला लिए है सामान

बताते चलें कि हावड़ा मैदान से बंगोबासी की ओर जाने वाले रास्ते में हॉकर्स के साथ दुकानदार भी निर्धारित सीमा से आगे तक अपना सामान फैला चुके हैं। राखी का त्योहार नजदीक होने की वजह से हॉकर्स फुटपाथ के आगे सड़कों पर राखी का व कपड़ों का स्टॉल लगाते दिखाई दे रहे हैं। उन स्टॉलों पर खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं मल्लिक फाटक से बंगोबासी इलाके में स्टॉल लगाने वाले हॉकर्स को पुलिस ने सड़क पर बनी सफेद रेखा के लगभग 1 फुट अंदर स्टॉल लगाने के लिए कहा था। हालांकि यहां भी कई हॉकर्स नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे स्टॉल लगा रहे हैं कि सड़क पर बनी सफेद रेखा दिखाई नहीं दे रही है।

क्या कहना है हॉकर्स संग्राम समिति के जनरल सेक्रेटरी का

इस विषय पर पश्चिम बंगाल हॉकर्स संग्राम समिति के जनरल सेक्रेटरी शक्तिमान घोष ने कहा कि अभी सर्वे चल रहा है, इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हॉकर्स को एक बार फिर निर्धारित सीमा रेखा के अंदर रहने के लिए कहा जाएगा।

क्या कहा स्थानीय हॉकरों ने

हावड़ा मैदान में कपड़े का स्टॉल लगाते लाल्टू दास ने बताया कि वह पिछले 22 सालों से यहां स्टॉल लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर ज्यादा जगह नहीं है और त्योहार का समय है, ऐसे में अगर स्टॉल नहीं लगाऐंगे तो काफी नुकसान होगा।

Visited 4,085 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
1

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर