हावड़ा : हावड़ा की सड़कें अपना बदहाली के लिए बदनाम हैं। उनकी हालत अब तक सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आपको अपनी जान की रक्षा खुद ही करनी होगी, क्योंकि ये सड़कें अब खतरनाक होती जा रही हैं। आये दिन होनेवाली बारिश में हर दो दिन में रोड की हालत बदतर होती जा रही है। चाहे वह बजरंगबली इलाके में गिरीश घोष रोड हो या फिर जेएन मुखर्जी रोड, लिलुआ का झील रोड, जीटी रोड, गोलाबाड़ी इलाके में मौजूद डॉ. अवनी दत्ता रोड, मैकेंजी लेन आदि सभी की हालत एक जैसी ही है। चूंकि बेलूड़ का डॉनबोस्को इलाका स्कूलों का हब है। कभी एशिया का नामी लोहा मार्केट बजरंगबली मार्केट के निकट गिरीश घोष रोड की हालत ही इतनी दयनीय है कि आये कोई न सड़क दुर्घटना होती रहती है। हाल ही के दिनों में बारिश के समय सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत तक हो गयी थी। उसके बाद भी रोड की हालत जस की तस बनी हुई है। बजरंगबली में सालों से लोहे की दुकान चलानेवाले कृष्ण केसरी का कहना है कि बजरंगबली में रोड की हालत पिछले 6 से 7 सालों से ऐसी ही है। कई बार निगम से गुहार भी लगायी गयी लेकिन काम नहीं हुआ। व्यवसायी राजेश सिंह ने कहा कि वह इस रोड से घायल भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे एक बार लॉरी को बैक करवा रहे थे कि रोड पर पड़ी गिट्टी छिड़क कर उनके सीने में आ लगी और वह धंस गयी।
पाइप लाइनों को पहुंच रहा है भारी नुकसान : बजरंगबली में अपनी पान की दुकान चलानेवाले गोपाल शर्मा ने कहा कि यहां रोड के खराब होने के कारण पानी की पाइप लाइन तक टूट गयू है। जब बारिश नहीं होती है तो भी यहां पर चौबीसों घंटे पानी बहता रहता है। यहां सड़कों को इतना नुकसान हुआ है कि सड़क तो टूट ही गयी है साथ ही रोड के नीचे की ड्रेनेज सिस्टम भी खराब हो गया है। इससे यहां पर अंडरग्राउंड पाइप लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
क्या कहना है लोगों का : डॉन बॉस्को इलाके में रहनेवाले महेंद्र अग्रवाल का कहना है कि डॉन बॉस्को गली से होते हुए वे जब भी बजरंगबली इलाके पहुंचते हैं तो वहां पर 3 से 4 गढ्डे मिलते हैं। इससे गुजरने में उन्हें अकेले ही डर लगता है। रोहित मिश्रा का कहना है कि उनकी बेटी को लाने के लिए बजरंगबली इलाके से घूम कर भी आते हैं। यहां मंदिर के समक्ष खराब रोड के कारण उन्हें अपनी जान तक जोखिम में डालनी पड़ती है।
क्या कहना है निगम का
इस बारे में निगम के चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि बारिश के कारण कुछ सड़कों की मरम्मत का टेंडर नहीं हो पाया लेकिन दुर्गापूजा से पहले जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत की जायेगी।