हावड़ा : मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद प्रशासन ने बाजारों व हॉकरों द्वारा उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक शीट पर रोक लगा दी है। हालांकि हर जगह प्लास्टिक शीट का उपयोग रोक पाना काफी मुश्किल है, मगर धीरे-धीरे इलाकों में हॉकर्स सजग हो रहे हैं और प्लास्टिक शीट की जगह बड़े आकार के अंब्रेला का उपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा हावड़ा मैदान और बंगोबासी क्षेत्र में देखने को मिला। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले तक जहां हावड़ा मैदान और आस पास के इलाकों के हॉकर अपने स्टॉल में धड़ल्ले से प्लास्टिक शीट का उपयोग कर रहे थे, वहीं अब यहां के भी हॉकरों ने धीरे-धीरे प्लास्टिक का उपयोग करना छोड़ अंब्रेला का उपयोग करना शुरू कर दिया है। हालांकि कई हॉकर अब भी प्लास्टिक शीट का उपयोग कर रहे हैं। स्थानीय हॉकरों के मुताबिक प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में हॉकर्स प्लास्टिक शीट की जगह अब्रेला का इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या कहा स्थानीय हॉकरों ने
बंगोबासी में डाला लगाते हॉकर अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि पहले प्लास्टिक शीट का उपयोग करते थे, मगर निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अब प्लास्टिक की जगह बड़े आकार के अंब्रेले का उपयोग कर रहे हैं। हावड़ा मैदान के निकट डाला लगाए विकास ने कहा कि उपयोग करने पर पता चला कि प्लास्टिक शीट से ज्यादा उपयोगी अंब्रेला है, क्योंकि बारिश के दौरान प्लास्टि शीट में पानी जमा हो जाता था, मगर अंब्रेला लगाने से बारिश में सामान भी बचता है और उसपर पानी भी जमा नहीं होता है।
क्या कहना है हॉकर्स संग्राम के जनरल सेक्रेटरी का
इस विषय पर पश्चिम बंगाल हॉकर्स संग्राम के जनरल सेक्रेटरी शक्तिमान घोष ने कहा कि हमारा मकसद बंगाल को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक शीट की जगह अंब्रेला का उपयोग करने से सुंदरता भी बनी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो हॉकर अब भी प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी जल्द ही इसे हटाकर अंब्रेले का उपयोग करने के लिए कहा जाएगा।