

पटना : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान राम के आदर्शों के प्रतीक हैं, जबकि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और उनके पिता तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद “बाबर और औरंगजेब की विरासत” का प्रतिनिधित्व करते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।
चुनावी सभा को सम्बोधित करने बिहार पहुंचे थे शर्मा
पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘केवल वही व्यक्ति बिहार का मुख्यमंत्री बनने का अधिकारी है जो भगवान राम की उपासना करता है और लक्ष्मण की तरह समर्पित है। बिहार की जनता खुद अपने नेता का चयन करेगी। उसे ओवैसी की सलाह की जरूरत नहीं है।’
ओवैसी पर भी साधा निशाना
उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर ओवैसी इतना बेचैन हैं, तो मैं उन्हें पाकिस्तान जाने का टिकट ऑफर करता हूं। वे वहां अपनी पसंद के लोगों को चुनाव जितवा सकते हैं।’
हिन्दू अब स्वतंत्र हैं
उन्होंने दावा किया कि ‘लंबे समय बाद देश में हिंदू स्वतंत्र रूप से जी, बोल और चल-फिर पा रहे हैं, और यह सब मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है। बिहार में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मदद कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य की जनता राजग को वोट देगी।’
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस से 2015 तक जुड़े रहे शर्मा ने संवाददताओं से बातचीत में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया, ‘राहुल गांधी देश के दुश्मन हैं।’ असम के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के विरोधी लोग ‘SIR’ (विशेष गहन पुनरीक्षण) की आलोचना इसलिए करते हैं क्योंकि ‘वे चुनाव जीतने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटों पर निर्भर हैं।’
यह भी पढ़े :- अंतरिक्ष में चीनी चालक दल मुसीबत में, लौटने में देरी