घर के दस्तावेज़ छीनने से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

सूदखोर फरार, नदिया में सनसनी
Frustrated by the snatching of house documents, the youth committed suicide.
सांकेतिक फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: नदिया जिले के नकाशीपाड़ा थाना क्षेत्र के बहिर्गाछी गाँव में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ सूदखोरों (महाजनों) के लगातार दबाव, उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से किए गए अपमान से परेशान होकर 35 वर्षीय बापन दास नामक युवक ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। बापन दास पेशे से लकड़ी मिस्त्री (बढ़ई) थे और अपने परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कर्ज लिया था।

आर्थिक तंगी बनी जानलेवा

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बापन दास ने कुछ समय पहले अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थानीय महाजनों से ऊँचे ब्याज दर पर कर्ज लिया था। हालांकि, काम की कमी के कारण वह समय पर न तो मूलधन और न ही ब्याज की राशि चुका पा रहा था। यह स्थिति सूदखोरों के लिए उसे धमकाने और उत्पीड़ित करने का बहाना बन गई।

अपमान और मारपीट के बाद छीन लिए दस्तावेज़

मंगलवार को, कर्जदाता बापन दास के घर आए और कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए पैसे के लिए जबरदस्त दबाव बनाने लगे। जब बापन ने उनसे कुछ दिन का और समय मांगा, तो महाजनों ने यह मांग मानने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि महाजनों ने बापन को पीटा और परिवार तथा गाँव वालों के सामने ही जबरन उनके घर के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (प्रॉपर्टी डीड) छीन लिए।

बापन के जीजा प्रदीप दास ने बताया कि यह कर्ज अत्यधिक ऊँचे ब्याज दर पर दिया गया था, जिसके कारण कर्ज की राशि बेतहाशा बढ़ गई थी। उनके अनुसार, "सिर्फ 10 हजार और 50 हजार रुपये के मूल कर्ज के बदले महाजन अब क्रमशः 1 लाख और 3 लाख रुपये की भारी रकम का दावा कर रहे थे।"

दोषियों के लिए कड़ी सज़ा की मांग

परिवार और ग्रामीणों के सामने हुए इस गंभीर अपमान को बापन दास सहन नहीं कर पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। बापन के बुजुर्ग पिता विश्वजीत दास ने टूटकर रोते हुए कहा, "उन लोगों ने मेरे बेटे को गाली दी और हमारे घर के कागजात छीन लिए। मेरा बेटा यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाया और खुद को खत्म कर लिया। मैं अपने बेटे को तो वापस नहीं पा सकता, लेकिन इन अभियुक्तों को सरेआम अपमान करने और प्रताड़ित करने के लिए कड़ी से कड़ी और उदाहरण पेश करने वाली सज़ा मिलनी चाहिए।"

घटना की जानकारी मिलते ही नकाशीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, घटना के बाद से ही आरोपी सूदखोर अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in