

कोलकाता : दमदम के प्रमोद नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक 22 वर्षीय युवक का शव कूड़ा फेंकने के स्थान पर मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है।
प्रमोद नगर के कूड़ादान स्थल पर कूड़ा साफ करने गए सफाई कर्मचारियों को युवक का शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमदम और बारानगर थाना की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम गणेश समद्दार है। वह मंगलवार को घर से एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने बताया कि बुधवार सुबह से उसका मोबाइल फोन बंद था और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी।
गणेश के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्त ही उसकी हत्या के दोषी हैं। उनका कहना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को कूड़ादान स्थल पर छुपा दिया गया। परिवार का कहना है कि वे घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।
बैरकपुर कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "असामान्य मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। हम ऑटोस्पी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मौत के कारणों का पता चलेगा।"
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।