दोस्तों पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच

एआई फोटो
एआई फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दमदम के प्रमोद नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक 22 वर्षीय युवक का शव कूड़ा फेंकने के स्थान पर मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है।

कूड़ा साफ करने गए सफाई कर्मचारियों ने पाया शव

प्रमोद नगर के कूड़ादान स्थल पर कूड़ा साफ करने गए सफाई कर्मचारियों को युवक का शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमदम और बारानगर थाना की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

22 वर्षीय गणेश समददार लापता था

पुलिस के अनुसार मृतक का नाम गणेश समद्दार है। वह मंगलवार को घर से एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने बताया कि बुधवार सुबह से उसका मोबाइल फोन बंद था और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी।

परिवार ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप

गणेश के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्त ही उसकी हत्या के दोषी हैं। उनका कहना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को कूड़ादान स्थल पर छुपा दिया गया। परिवार का कहना है कि वे घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कर रही जांच, आटोस्पी रिपोर्ट का इंतजार

बैरकपुर कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "असामान्य मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। हम ऑटोस्पी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मौत के कारणों का पता चलेगा।"

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in