बैरकपुर में 'SIR' के खौफ से महिला ने किया आत्मदाह !

पति सहित ससुराल पक्ष के तीन सदस्य हिरासत में
Fearing 'Sir', a woman committed suicide in Barrackpore!
मृतका काकोली का परिवार
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

टीटागढ़ : बैरकपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 8, केजी स्कूल रोड स्थित मनसा मंदिर इलाके में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दो बच्चों की माँ काकोली सरकार (33 वर्ष) ने अपने घर के दूसरे तल पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर रूप से झुलसी काकोली को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना स्थानीय लोगों और पूरे क्षेत्र के लिए सदमे का कारण बन गई है।

NRC/SIR का डर बना मौत का कारण

मृतका के ससुराल पक्ष का आरोप है कि काकोली ने 'SIR' (संभवतः NRC/CAA से संबंधित प्रक्रिया) के डर से यह कदम उठाया। काकोली की सास श्यामली सरकार ने मीडिया को बताया कि लगभग 15 साल पहले काकोली की शादी उनके बेटे सब्ज सरकार से हुई थी। काकोली मूल रूप से बांग्लादेश के नवाबगंज, ढाका की रहने वाली थीं। श्यामली सरकार का कहना है कि जब से SIR और NRC से जुड़ी खबरें आनी शुरू हुईं, तब से काकोली अत्यधिक तनाव में थी। पूरा परिवार इस आशंका में जी रहा था कि कहीं उन्हें वापस बांग्लादेश न लौटना पड़े।

पति से बार-बार कर रही थी बांग्लादेश ले जाने की ज़िद

ससुराल वालों के अनुसार, काकोली लगातार अपने पति सब्ज सरकार से उन्हें वापस बांग्लादेश ले जाने की जिद कर रही थीं। पति सब्ज उन्हें समझा रहे थे और स्थिति सामान्य होने तक इंतजार करने को कह रहे थे। कथित तौर पर, गुरुवार रात पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद काकोली ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

Fearing 'Sir', a woman committed suicide in Barrackpore!
मृतका का फाइल फोटो

पुलिस को मिला नोट: 'कोई जिम्मेदार नहीं'

बैरकपुर के डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। घटनास्थल की तलाशी के दौरान, एक नोट बरामद हुआ, जो प्रथम दृष्टया मृतका काकोली सरकार द्वारा लिखा गया प्रतीत होता है। इस नोट में साफ तौर पर लिखा था कि "मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।"

इस मामले में, पुलिस ने मृतक के पति सब्ज सरकार, ससुर सुरेश सरकार, और देवर (या भासुर) शांति सरकार को हिरासत में लिया है और गहन पूछताछ कर रही है। टीटागढ़ पुलिस स्टेशन में अनैच्छिक मृत्यु (UD) मामला संख्या 178/2025 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

चेयरमैन ने चिंता जताई

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि SIR के कारण लोग डरे हुए हैं और उन्होंने प्रशासन से इस मामले की पूरी जाँच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। यह दुखद घटना दर्शाती है कि नागरिकता संबंधी अनिश्चितता ने किस हद तक लोगों में भय और मानसिक तनाव पैदा कर दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in